
गाजीपुर । सावन के पहले सोमवार पर आस्था और श्रद्धा का माहौल नजर आया।गाजीपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर महाहर धाम में बड़ी संख्या में कावंड़िये और श्रद्धालु पहुंचे।सावन के पहले सोमवार को मंदिर पहुंच कर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।साथ ही सावन के पहले सोमवार को जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आयी।इस दौरान शिव भक्तों ने मन्दिरों मे दर्शन पूजन किया।गाजीपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर महाहर धाम में सावन माह में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।दूर दूर से शिव भक्त मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचते है।ऐसे में सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में शिव भक्त महाहर धाम पहुंचे और जलाभिषेक किया।इस मौके पर गाजीपुर के डीएम अविनाश कुमार और एसपी ईरज राजा ने भी महाहर धाम में पहुंच कर मंदिर में पूजा अर्चना की।दोनों अफसरों के साथ अन्य प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने भी महाहर धाम में पूजन दर्शन किया।इस दौरान डीएम एसपी ने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के मद्देनजर इंतजामों का जायजा भी लिया।साथ ही जिले के अन्य शिव मंदिरों में भी शिवभक्तों की भारी भीड़ पहुंची और पूजन दर्शन किया।सावन के पहले सोमवार को लोगों में आस्था और श्रद्धा का माहौल नजर आया।