अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। पुलिस पर महिला की पिटाई का आरोप

गाजीपुर । पुलिस पर एक महिला की पिटाई का आरोप लगा है।थाने में पूंछताछ के दौरान पुलिस पर महिला की पिटाई का आरोप लगा है।मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंडप्पा गांव का है।शिकायत के बाद मामले में एसपी ने 1 एसआई,1 महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।मामला युवक युवती के घर से भागने के केस जुड़ा हुआ है।युवक युवती के घर से भागने के केस में पुलिस ने महिला को पूंछताछ के लिए बुलाया था।आरोप है उसी दौरान पुलिस ने महिला की जमकर पिटाई की।जिससे महिला घायल हो गयी।जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि गंडप्पा गांव में रहने वाली गुनिया देवी की भतीजी एक युवक के 6 माह पूर्व साथ घर से भाग गई।इस मामले में युवती के पिता ने पुलिस में केस दर्ज कर रखा है।लड़की पक्ष का आरोप है कि घर से भागने वाले युवक युवती गुनिया देवी के सम्पर्क में है।इसी मामले में विवेचना कर रही पुलिस गुनिया देवी को थाने ले आयी।आरोप है कि थाने पर महिला की जमकर पिटाई की।जिससे वो घायल हो गयी।पिटाई के बाद पुलिस ने पीड़िता को छोड़ दिया।फिलहाल शिकायत के बाद एसपी ने 1 एसआई और 1 महिला कांस्टेबिल को निलंबित कर जांच के आदेश दिए है।