अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर। पी जी कालेज में स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, काउंसलिंग 19 से

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर ने सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर में बीए, बीएससी (गणित एवं जीव विज्ञान), बीपीईएस और बीएससी कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम एवं मेरिट लिस्ट घोषित कर दी गई है।
सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे ऑनलाइन काउंसलिंग पूर्ण कर, अपने समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ दिनांक 19, 21, और 22 जुलाई 2025 को प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराए।
प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से समय पर उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित कर ऑनलाईन शुक्ल जमा करने की अपील की है।