अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। ‘जीरो पावर्टी ‘ : डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता मे जनपद में ‘जीरो पावर्टी‘ अभियान के क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों संग बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुआ। बैठक मे जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले साल 2 अक्टूबर  को गांधी जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक साल में राज्य से अत्यधिक गरीबी खत्म करने के लिए इस ड्राइव को लेकर फैसला लिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगले तीन सालों में उत्तर प्रदेश जीरो पॉवर्टी राज्य बन जाएगा।  मुख्यमंत्री  ने निर्धन परिवारों को भोजन, कपड़े, एजुकेशन, मेडिकल सुविधा और आवास जैसी जरूरी जरूरतों की सुविधा देने के लिए जीरो पॉवर्टी अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में जनपद के हर गांव से निर्धन परिवारों को चुना जाएगा और उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इन परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। इस अभियान के जरिए निर्धन परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं से जोड़ा जाना है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर परिवार की वार्षिक आय कम से कम 1.25 लाख रुपये तक पहुंच जाए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद मे जीरो पावर्टी अभियान मे  चिन्हित सभी पात्र परिवारों को योजनाओ का लाभ मिलेे। उन्होंने संबंधित विभागों को चिह्नित परिवारों का डाटा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत चिन्हित परिवारों की सवा लाख रुपये की सालाना आमदनी सुनिश्चित कराना है। इसमें कौशल विकास मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके लिए चिन्हित परिवारों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्किलिंग और अपस्किलिंग के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि स्किलिंग या अपस्किलिंग के उपरांत सर्टिफिकेट भी दिया जाये, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में असुविधा न हो। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करने में भी सहायता प्रदान की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित विभागो के अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय आई टी आई एंव पॉलिटेक्निक गाजीपुर उपस्थित थे।