अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

गाजीपुर। गाजीपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। डायसिस ऑफ वाराणसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लंका मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में भदोही, चंदौली, गाजीपुर, मऊ और वाराणसी से 12000 महिलाएं शामिल हुईं।कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलीय सलाहकार बाल संरक्षण मंडल लखनऊ की रिजवाना परवीन की उपस्थिति में हुआ। मुख्य वक्ता गाजीपुर पीजी कॉलेज की डॉ. आस्था सिंह रहीं। विश्वास योजना वाराणसी धर्म प्रांत की अध्यक्ष और पुलिस कार्यालय गाजीपुर की इंस्पेक्टर शशि सिंह भी मौजूद रहीं।कार्यक्रम में 26 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इनमें महिला ग्राम प्रधान, महिला बीसीसी और कृषि क्षेत्र की ड्रोन पायलट अनीता शामिल थीं। संस्था ने 25 अन्य महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भी सम्मानित किया।इंस्पेक्टर शशि सिंह ने महिलाओं को नारी शक्ति मिशन, विभागीय जनकल्याण योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साथ ही उन्हे समाज में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आई महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था अध्यक्ष बिशप यूजीन जोसेफ ने महिलाओं को परिवार और समाज में सशक्त भूमिका निभाने का आह्वान किया।