अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: साइबर क्राइम थाना ने पीड़ित को दिलाई 8 लाख की धनवापसी

 

गाजीपुर। साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर क्राइम थाना की तत्परता से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार पीड़ित रमेश यादव निवासी ग्राम रामपुर पतारी, थाना दुल्लहपुर को 8 लाख रुपये की धनराशि वापस कराई गई।प्रकरण के अनुसार, 4 फरवरी 2025 को रमेश यादव के साथ साइबर ठगों ने 16 लाख 5 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम गाजीपुर में मुकदमा संख्या 05/2025 धारा 419, 420, 406, 506 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर (नोडल साइबर) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना की टीम ने सक्रियता से जांच करते हुए पीड़ित के खाते में 8 लाख रुपये की वापसी सुनिश्चित कराई।

साइबर अपराध से बचाव हेतु पुलिस ने दिए सुझाव:

  • किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।
  • कोई भी पुलिस अधिकारी फोन पर गिरफ्तारी की धमकी नहीं देता।
  • अपना ओटीपी व बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें।
  • त्योहारों के सीजन में लोक-लुभावने ऑफ़रों के लालच में न पड़ें, केवल भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही खरीदारी करें।
  • टेलीग्राम, व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से प्राप्त लिंक व ऑनलाइन गेमिंग से बचें।
  • ऑनलाइन पैसे का गेम खेलना अवैध है, खाता फ्रीज होने या कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।
  • यदि आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो 24 घंटे के भीतर 1930 नंबर पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।