गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह 19 मार्च को
![](https://theghazipurkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230315-WA0118.jpg)
गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज की बैठक संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर के स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी स्थित आवास पर हुई।बैठक में 19 मार्च (रविवार) को नगर के वंशीबाजार स्थित रायल पैलेस में दिन में 11 बजे से आयोजित संस्था के 38वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2023) की तैयारियों पर चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया गया।संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार हैं।विशिष्ट अतिथि के रूप में विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.राजीव श्रीगुरुजी,वरिष्ठ साहित्यकार शेख जैनुल आब्दीन,प्रतिष्ठित उद्यमी रामजी केशरी एवं समाजसेवी केदारजी अग्रवाल उपस्थित रहेंगें।अध्यक्षता लोकगायन के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित अजिता श्रीवास्तव करेंगी। संगठन सचिव एवं प्रतियोगिता प्रभारी प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।चयनित प्रतिभागी समय से उपस्थित होकर अपना पुरस्कार ग्रहण कर लें।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकार आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। बैठक में प्रमुख रूप से श्री हरिनारायण हरीश,डाॅ.रविनन्दन वर्मा,संजीव गुप्त,हीरा राम गुप्त,विन्ध्याचल यादव,दिग्विजय उपाध्याय,शशिकांत राय,आशुतोष पाण्डेय,हर्षित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। प्रभाकर त्रिपाठी-संगठन सचिव