गाज़ीपुर: नशे के खिलाफ ज़िले में बढ़ेगी पेट्रोलिंग और चेकिंग, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एन-कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई । जिलाधिकारी ने एन-कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक में निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर जहां ड्रग्स के साथ किसी प्रकार की मादक पदार्थो की बिक्री की संभावना हो, वहां नियमित पेट्रोलिंग की जाए, जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, समय समय पर निरीक्षण व आकस्मिक चेकिंग तथा मेडिकल स्टोरों का लाईसेंस चेक किया जाये। उन्होने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं पुलिस अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता सम्बन्धित आयोजन का निर्देश देते हुए छात्राओं एवं युवाओं को नशे के दुष्परिणाम के विषय मे निरन्तर जागरूक किया जाये। उन्होने सीजर सैंपल की आख्या समयान्तर्गत प्रेषित करने के साथ नशीली दवाओ/ड्रग्स पर कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक बरामदगी का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, जिला आबकारी अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।