गणतंत्र दिवस परेड–2026 में गाजीपुर का मान बढ़ाएंगी महिला महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा कुमारी

गाजीपुर। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर से गणतंत्र दिवस परेड–2026 के अवलोकन हेतु विशेष अतिथि के रूप में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा कुमारी का चयन किया गया है। यह चयन महाविद्यालय एवं जिले के लिए गौरव का विषय है। नेहा कुमारी वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी के रूप भी कार्यरत हैं। सामाजिक सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने में उनके योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें यह अवसर प्रदान किया गया है। नेहा कुमारी मूलतः सोनभद्र जिला की रहने वाली है। इनकी शिक्षा दीक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से हुई है। इन्हें वर्ष 2014 में कुलपति श्री लालजी सिंह के द्वारा “बेस्ट स्टूडेंट” का सम्मान भी दिया गया है तथा यह एम.ए. गृह विज्ञान 2017 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट भी रही है। 2021 से यह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं । छात्राओं में कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास हेतु यह विभिन्न कार्यशालाएं और प्रतियोगिता आयोजित करती रही है। राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में इनके द्वारा जनपद स्तरीय “श्रीअन्न के लाभ और रेसिपी मेकिंग ” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम बाल विकास एक पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया था । इसके अलावा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के रूप में भी एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सामाजिक मुद्दों पर छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम करती रही हैं ।
जिला गंगा समिति, गाजीपुर द्वारा उपलब्ध कराए गए यात्रा विवरण के अनुसार श्रीमती नेहा कुमारी गणतंत्र दिवस परेड–2026 के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर नेहा कुमारी ने कहा कि “गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर परेड का साक्षी बनना मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह सम्मान मैं अपने संस्थान, विद्यार्थियों एवं जनपद गाजीपुर को समर्पित करती हूँ।” महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अनीता कुमारी ने इस क्षण को महाविद्यालय के लिए गौरव का पल बताया है। महाविद्यालय के मीडिया डॉ शिव कुमार समेत विभिन्न शिक्षाविदों, सामाजिक कर्यकर्ताओं एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस आमंत्रण पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दिया हैं।