कृष्णानंद राय का मनाया गया शहादत दिवस ,लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
![](https://theghazipurkhabar.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221129-WA0073.jpg)
मुहम्मदाबाद( गाजीपुर ) जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत शहीद पार्क में पूर्व विधायक स्व० कृष्णानंद राय के 17 वें शहादत दिवस पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्व० विधायक सहित उनके साथ मारे गए सभी सात भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहादत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुहम्मदाबाद के पूर्व भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय और उनके साथ शहीद हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख श्यामा शंकर राय, रमेश नारायण राय,अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, मुन्ना यादव, निर्भय नारायण उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि 29 नवंबर 2005 को माफियाओं के खिलाफ लड़ाई में शहीद विधायक स्व० कृष्णानंद राय के साथ शहीद हुए सातों साथियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सभी लोग एकजुट होकर राजनीतिक लड़ाई में इन्हें परास्त करें नहीं तो इनका मन बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि स्व० राय सनातन धर्म के संवाहक थे। अन्याय के खिलाफ लड़ने के प्रतीक थे। वह तन से निर्भीक थे मन से निर्भीक थे, इसलिए कायरों ने उनके उपर हमला कर उन्हें हमसे छीन लिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गाजीपुर में भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आज भी वे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को समाप्त करने में लगे है।गाजीपुर की जनता ने भले ही अलका राय एवं मनोज सिन्हा को नहीं समझा, परंतु मनोज सिन्हा और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से आज माफिया जेल में भी अपने ऊपर खतरे की गुहार लगा रहे है। स्व. राय के हत्यारे जेल में ही सड़ जायेंगे।स्व० विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी एवं पूर्व विधायक अलका राय ने कहा कि मुहम्मदाबाद धरती की सम्मानित जनता एवं बड़े- बुजुर्गों के आशीर्वाद से विधायक बनी थी तथा इनके दिए गए हौसलों से ही मैं आज आतंकवादियों से लड़ पा रही हूं। उन्होंने आगे भी जनता से इसी तरह सहयोग बनाए रखने की अपील की।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक सुशील सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, मऊ के जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शंकर राय, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय, अभिनव राय, विजेंद्र राय, ब्लाक प्रमुख आनंद राय, राहुल राय, अवधेश राय, पीयूष राय, दिनेश अग्रवाल, शशांक राय, मनोज राय, कृष्ण बिहारी राय, सतीश चंद्र राय गुड्डू, इफको निदेशक विजय शंकर राय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, सुनील सिंह, विरेंद्र कुमार राय, दिनेश वर्मा, प्रमोद राय, संदीप वर्मा दीपू, ओमप्रकाश उपाध्याय, कृपाशंकर राय, कृष्णानंद राय, जयप्रकाश राय, व्यासमुनी राय, श्यामराज तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार राय, तेजबहादुर यादव, दिनेश अग्रवाल, शशांक शेखर राय, भाजपा संयोजक चुनाव आयोग विनोद शर्मा, राजेश राय बागी, रविन्द्र राय सहित जनपद के अलावा वाराणसी, बक्सर चंदौली, मऊ एवं अन्य जनपदों के सैकड़ों लोग शामिल रहे।