किसान गोष्ठी में किसानों को उन्नतिशील प्रजाति के बीजों की दी गई जानकारी
![](https://theghazipurkhabar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221211-WA0081-1.jpg)
भांवरकोल (गाजीपुर) क्षेत्र के कुंन्डेसर गांव में रविवार को बीज उत्पादन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जे ०के० सीड्स के तत्वाधान में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी में किसानों को वैज्ञानिक खेती एवं उन्नतिशील प्रजाति के बीजों के बावत जानकारी दी गई ।इस मौके पर जे० के ० कंम्पनी के एरिया प्रबंधक एस०डी० यादव ने प्रदर्शन के तौर पर कुन्डेसर गांव के प्रगतिशील किसान विनय सिंह के खेत में लगी हाइब्रिड वैरायटी सोनियो गोभी के प्रदर्शन को किसानों को दिखा कर उसकी खूबियों से किसानों को आत्मसात कराया । उन्होंने बताया कि यह गोभी पूर्वांचल के किसानों के लिए वरदान साबित होगी ।इसके फल ठोस वजनदार और फूल सफेद दूधिया रंग का होगा। इसका वजन 1 किलो से लेकर डेढ़ किलो तक का होगा ।रोपाई के बाद 65 से 70 दिनों में फसल पूरी तैयार तैयार हो जाएगी। इस हाईब्रिड पजाति की खूबी है कि सेल्फ ब्लांचिंग के कारण फुल अच्छी तरह से ढका रहता है। इसके नर्सरी गर्मी के जुलाई से सितम्बर तक डाला जा सकता है । इसका बीज 100 गांम से 150 ग्राम प्रति एकड़ के लिए पर्याप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रजाति गोभी के पंक्ति से पंक्ति की दूरी 7 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 30 से 45 सेंटीमीटर होनी चाहिए। यह प्रजाति पूरी तरह से वायरसमुक्त है । यदि किसानों को इसमें कोई समस्या हो तो हमारे कंपनी के वैज्ञानिकों से नि:शुल्क सलाह लेकर फसल में किसी भी प्रकार के रोगों का उपचार आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।इस मौके पर उन्होंने गर्मी में बोई जाने वाली सब्जियों में कम्पनी के करैला, टमाटर, लौकी,तोरुई,चुकंदर की अति विकसित प्रजाति के बावत जानकारी देते हुए किसानों को गर्मी में खेती से लाभ उठाने का आवाह्न किया। इस मौके गा़म प्रधान प्रदीप सिंह पप्पू , अग्रणी किसान देवेंद्र प्रताप सिंह ,विनय कुमार सिंह, शशि शेखर राय, कौशल कुमार ,अशोक राय राकेश कुमार जितेंद्र राय मनोज कनौजिया, घूरा चौधरी ,नौशाद अहमद, आदि किसान मौजूद रहे