अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

कड़ाके की ठंड में ग्राम प्रधान ने बांटे 500 कम्बल, जरूरतमंदों को मिली बड़ी राहत

 

गाजीपुर ।शनिवार  को बहलोलपुर गांव में कड़ाके की ठंड के बीच ग्राम प्रधान राम आशीष सिंह की पहल पर निर्बल, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 5 सौ जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए, इस कम्बल वितरण से ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्गों और ग्रामीण महिलाओं की मौजूदगी रही। ग्राम प्रधान राम आशीष सिंह द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की।ग्राम प्रधान राम आशीष सिंह ने बताया कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व है। आगे भी गांव के निर्बल, असहाय और गरीब लोगों की हर संभव सहायता की जाती रहेगी, ताकि कोई भी परेशान न हो।इस अवसर पर जयकरण यादव, रामअवध यादव, रामजनम राजभर, रामाधार राजभर, एसपी सिंह, अभिषेक सिंह नाहर, आनंद सिंह पिंटू, प्रांशु सिंह, विजयी यादव, अरुण पटेल, मरचू शर्मा, पवन शर्मा, प्रांशु मौर्य, धर्मेंद्र शर्मा, राजू सिंह, मिंटू सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।