एसडीएम को सौंपा पत्रक
जखनिया( गाजीपुर ) भाजपा का प्रतिनिधि मंडल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में जखनिया में नवागत एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव से औपचारिक मुलाकात किया और लोगों की जन समस्याओं का निस्तारण कराया। नवागत एसडीएम को व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने बुके भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया और क्षेत्र की आवश्यकताओं हेतु उनको पत्रक सौंपा। उक्त अवसर पर प्रमोद वर्मा ने उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा की बारिश की वजह से रोडे जर्जर हो गई है उनको दुरुस्त किया जाए जिससे जखनिया तहसील, ब्लाक, कोतवाली, बाजार में आने जाने वाले राहगीरों को समस्या ना हो। इसके साथ-साथ वर्मा ने कहा जखनिया स्टेशन वाराणसी भटनी रेल मार्ग का प्रमुख स्टेशन है और इस क्षेत्र के लोगो के अवागमन की लाइफ लाइन रेल है, यहां से हजारों यात्री सुदूर महानगरों एवं वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली गोरखपुर के लिए आते जाते हैं पर यहां प्रमुख ट्रेनों का ठहराव ना होने की वजह से यात्रियों को काफी समस्या होती है। यह क्षेत्र शैक्षणिक एवं धार्मिक संस्थाओं से भरा पड़ा है, जहां सुप्रसिद्ध हथियाराम मठ एवं 500 वर्ष पुराना भुड़कुड़ा मठ स्थित है। जखनिया क्षेत्र परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद एवं महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पांडेय का जन्मस्थली भी है। जितनी संख्या में लोग जखनिया स्टेशन से ट्रेन के द्वारा यात्रा करते हैं, जन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। जखनिया स्टेशन वाराणसी भटनी रेलखंड का कमाऊ स्टेशन होने के बाद भी दुर्व्यवस्था का शिकार है। यहां प्लेटफार्म पर पानी टंकी पेयजल की व्यवस्था नहीं है, पीपी शेल्टर नाम मात्र के हैं, जिससे यात्रियों को गर्मी बरसात में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नवनिर्मित पार्क कूड़ेदान बन गया है। सर्कुलर एरिया ना होने की वजह से स्टेशन के पास अतिक्रमण रहता है जिससे आम यात्रियों को आने जाने में परेशानी होती है। आरक्षण काउंटर कुछ घंटों के लिए ही खुलता है। प्लेटफार्म के ऊपर कोच डिस्प्ले बोर्ड ना होने की वजह से आरक्षित यात्रियों को अपने कोच में चढ़ने में परेशानी होती है इन समस्याओं के निस्तारण के लिए वर्मा ने रेल प्रबंधक वाराणसी, रेल महाप्रबंधक गोरखपुर, केंद्रीय रेलवे मंत्री नई दिल्ली, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के नाम पत्र प्रेषित किया और आग्रह किया की सभी मांगों को ध्यान आकर्षित करते हुवे यहां 22539/22540 मऊ आनंद विहार से द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 19489/19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जखनिया स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए और स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय सुलभ शौचालय के साथ बनाया जाए।उक्त अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, अवधेश यति, मण्डल महामंत्री द्वय धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, अजय विक्रम सिंह, मदन पांडेय, राकेश सिंह, सुदामा यादव सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।