ग़ाज़ीपुरधर्म

एसडीएम और सीओ ने छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण

भांवरकोल( गाजीपुर ) लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर एसडीएम मुहम्मदाबाद डाoहर्षिता तिवारी एवं सीओ श्याम बहादुर सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का निरिक्षण किया।इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों एवं नाव संचालकों से वार्ता कर ब्रतियों की सुरक्षा के बावत जानकारी लेकर सुरक्षा तैयारिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सम्बंधित घाटों पर ग्राम प्रधानों से वार्ताकर साफ सफाई एवं घाटों पर लाईट, स्वास्थ्य सुविधाएं के बावत ब्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गंगा तटों पर नाव संचालकों को निर्देश दिया कि पूजा के समय सभी नावें गंगा तट पर सुरक्षा के लिए मौजूद रहने का निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय गोताखोरों को छठ पूजा के दौरान गंगा तटों पर रहने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पलियां बुजुर्ग, बीरपुर, फिरोजपुर, शेरपुर गंगा घाटों का निरिक्षण कर गांव प्रधानों से सुरक्षा के बावत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान सभी गंगा घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा ब्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान मोबाइल टीमें भी चक्रमण करती रहेंगी। ब्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो इसे हर हाल में ब्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।इस मौके पर उन्होंने थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय को सुरक्षा ब्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया।