ग़ाज़ीपुरस्वास्थ

आयुष्मान आरोग्य मंदिर: इलाज चाहिए तो किस्मत आजमाइए

मुहम्मदाबाद ( गाजीपुर) गौसपुर, शहबाजकुली , सुरतापुर गांव में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आज मंगलवार को ताला बंद मिला। स्वास्थ्य विभाग की “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” योजना का मक़सद गाँव-गाँव तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाना है,मगर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।ग्रामीणों का कहना है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुरतापुर शहबाजकुली, गौसपुर, में कई दिनों से ताला बंद है। स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण और टीकाकरण जैसी सेवाएं ठप पड़ी हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग से जाँच और जवाबदेही की माँग की है। उनका कहना है कि जब सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर स्वास्थ्य सुविधाएँ दे रही है, तो जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया , लेकिन संपर्क नहीं हो सका।