आप सब मेरे हृदय के बहुत करीब है : उप राज्यपाल मनोज सिन्हा
गाजीपुर : मेरे जीवन मे आप सबका बडा़ स्नेह है ।मेरे साथ यह सत्य है कि सामाजिक जीवन मे कभी ऐसी जिम्मेदारीयों के निर्वहन मे थोड़ी दूरीयाँ बढ जाती है।लेकिन यह दूरी सिर्फ भौगोलिक दूरी है। यह बात आज गाजीपुर के पुर्व सांसद, जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वाराणसी से गाजीपुर के अपने पैतृक निवास मोहनपुरा ,मुहम्मदाबाद तक लगातार जगह जगह लोगों के स्वागत अभिनन्दन से अविभूत नन्दगंज मे स्वागत के दौरान कही उन्होंने कहा कि आप सब मेरे हृदय के बहुत करीब है आप सबसे जो यह नजदीकी है यह कभी नहीं खत्म होगी और न कोई खतम कर सकता है।उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज एक दिन के पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पुर्वाह्न 11-40 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे से गाजीपुर के लिए रवाना हुए जिनका बाबतपुर हवाई अड्डे पर सैकडो लोगो ने मनोज सिन्हा का फूल माला से स्वागत किया।तथा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भारी वाहनों के काफिले के साथ गाजीपुर की ओर रवाना हुए जहाँ टोल प्लाजा कैथी,सिधौना औडिहार, सैदपुर,पियरी, देवकली,पहाड़पुर, नन्दगंज, सहेड़ी,महाराजगंज भुतहियाटाड़ चौराहे पर जनपद वासियों द्वारा भारी स्वागत अभिनन्दन किया गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गाजीपुर पीडब्ल्यूडी डाक बंगले मे लोगों से बारी बारी मिलकर सबसे अपने चिर परिचित अंदाज मे कुशल क्षेम पुछते रहे।
मनोज सिन्हा ने बताया कि उनके पैतृक आवास मोहनपुरवा मुहम्मदाबाद पर 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक भागवत कथा पाठ का आयोजन किया गया है तथा 8 नवम्बर को प्रसाद भोज अवसर के तैयारी तथा आत्मीय स्वजनों से कार्यक्रम पर विचार विमर्श,आमंत्रण हेतु आज आना हुआ है।इस अवसर पर वाराणसी हवाई अड्डे पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,कृष्ण बिहारी राय,पुर्व मंत्री डा संगीता बलवंत,पुर्व मंत्री विजय मिश्रा, कालीचरन राजभर,विनोद अग्रवाल,सरिता अग्रवाल,ओमप्रकाश राय, पंकज सिंह चंचल,रामनरेश कुशवाहा,सुनील सिंह,प्रवीण सिंह,मनोज सिंह,अवधेश राय ब्लाक प्रमुख, पियुष राय,अवधेश राजभर,श्यामराज तिवारी, शशिकान्त शर्मा, संकठा मिश्रा,अच्छे लाल गुप्ता, कार्तिक गुप्ता,किरन सिंह,अजीत सिंह,मन्नू राजभर,विजय सिंह,रासबिहारी राय,चंद्रभान राजभर आदि मौजूद रहे।इसके आलावा जगह जगह स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया।