अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
अमर शहीदों ग्राम शेरपुर में विधि विधान से स्थापित किया गया ” शिलाफलकम”
भांवरकोल( गाजीपुर)। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत ” मेरी माटी मेरा देश “कार्यक्रम के प्रथम दिन खंड विकास अधिकारी भावररकोल राम कृपाल यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत शेरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द प्रथम पर अष्ट शहीदों के सम्मान में “शिलाफलकम(स्मारक पत्रिका) का अनावरण खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राज द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों तथा बच्चों के साथ राष्ट्रगान एवं पंचप्रण की शपथ सचिव सूर्यभान राय द्वारा दिलाई गई । इस अवसर पर मुख्य रूप से छोटन राय,मुन्ना राय,ज्ञानेंद्र राय,अवधमुनि याद ,उपेंद्र राय, आशुतोष राय, उमेश यादव, लेखपाल प्रशांत सिंह स्कूल के सभी शिक्षक , सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे ।