अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

अभिनव सिन्हा ने सहजानन्द में जनसंपर्क किया

गाजीपुर ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल और देश में हो रहे विकास कार्यों का लेखा जोखा जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी गाजीपुर में जम्मू कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल  मनोज सिन्हा  के पुत्र और प्रमुख समाज सेवी – राजनैतिक कार्यकर्ता  अभिनव सिन्हा  को दी गई है। तय कार्यक्रम के तहत  सिन्हा आज दोपहर स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में पहुचे। परिसर में स्वामी सहजानन्द सरस्वती के मंदिर में स्वामी जी का दर्शन कर  सिन्हा ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों कर्मचारियों से मुलाकात की। महाविद्यालय के उपाचार्य प्रो. अवधेश नारायण राय ने बुके देकर  सिन्हा का स्वागत किया । वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अजय राय ने  सिन्हा का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के भवन निर्माण में स्व. वीरेंद्र सिन्हा का विशेष योगदान था इसी लिए वाणिज्य संकाय वीरेंद्र सिन्हा वाणिज्य संकाय के रूप में जाना जाता है. अभिनव सिन्हा ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों का स्वागत-आतिथ्य स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के विषय मे जानकारी दी साथ ही उन्होंने प्रबुद्ध जन से राष्ट्रहित में लोकहितकारी व विकास परक नीतियों के आधार पर जन समर्थन का आह्वान भी किया। इस  अवसर पर डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. विलोक सिंह, रामधारी राम, डॉ. नितिन राय, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. श्याम नारायण राय, डॉ. सतीश राय, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. अजय सिंह, विनय चौहान, वी के ओझा, डॉ. सतीश पाण्डेय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण राय, सतेन्द्र राय, समीर राय, अरबिंद राय, शरद राय आदि शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित थे।