अपराधियों पर लगाम लगाना ही मेरी प्राथमिकता : थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय
भांवरकोल ( गाजीपुर )कुछ दिन पहले पिछले 26 अगस्त को भांवरकोल थाने का कार्यभार सत्येंद्र कुमार राय को सौंपा गया था। कार्यभार संभालने के साथ ही नवनियुक्त थाना प्रभारी ने क्षेत्र में होने वाले अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर अमन-चैन कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और अब उसका असर दिख भी रहा है अपराध पर अकुंश लगाने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान अपराध रोकने को लेकर कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं हमारे संवाददाता ब्रह्मानंद पांडेय से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए जनता का सहयोग लेकर मिलजुल काम किया जाएगा।थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि क्षेत्र में , जुआ-सट्टा व गोकशी जैसे अपराधों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी। महिला शक्तिकरण एवं भूमि विवाद संबंधी विषयों पर गहन चर्चा की गई इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक की गई और बताया गया कि क्षेत्र में जहां भी कोई समस्या या एप्लीकेशन मिलती है तो तत्काल इनका निस्तारण किया जाए कोई भी पीड़ित अगर थाने पर आता है तो उसकी तत्काल सुनवाई की जाए। जिससे फरियादियों को बार-बार थाने का चक्कर न लगाना पड़े ।इसी दौरान पुलिसकर्मियों से भी उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की गई पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें किसी प्रकार की शिकायत ना मिलने पाए सभी लोग ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें उन्होंने कहा क्षेत्र सहित गांवों के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर अपराध को खत्म करने पर चर्चा करने में उनका सहयोग लिया जाएगा। मुकदमों की पूरी निष्पक्षता से जांच कर लोगों को न्याय दिलाया जाएगा। अभियान चलाकर लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ ही बीमारियों को देखते हुए उन्हें मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। क्षेत्र के लोग पुलिस की आंख व कान बनें। जहां कहीं भी कोई अपराधी दिखाई दे, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वहीं दुकानदार सीसीटीवी लगवाएं और बाइक में व्हील लॉक व बड़े वाहन में गियर लॉक जरूर लगवाएं।