अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

अज्ञात कारणों से लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख

भांवरकोल( गाजीपुर ) थाना क्षेत्र के कनुवान गांव में रविवार को पूर्वाहन अज्ञात कारणों से हुई अगलगी की घटना में तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। इस घटना में झोपड़ी में बंधी एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई। आग बुझाने के प्रयास में जीतन राम 25 बर्ष एवं सुनील राजभर 22 बर्ष भी‌ मामूली रूप से झुलस गए। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया बताया जाता है कि पूर्वाहन लगभग 11:30 अचानक गांव के कोटेदार विजय राजभर की झोपड़ी में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आग ने बगल के जीतन राम की झोपड़ी जलकर स्वाहा हो गई । इस घटना में जीतन राम की भैंस बुरी तरह से झुलस गई। अगलगी की इस घटना में स्वैप मसीन चौकी,बिस्तर आदि सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल आयुषी मिश्रा मौके पर पहुंचे एवं अगलगी में हुई छति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी।