अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

 

“सांस्कृतिक रंगों संग शिक्षक दिवस बना यादगार”

“खेल और गीत-संगीत के बीच शिक्षकों का सम्मान

 

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की संरक्षिका व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी द्वारा रिबन काटकर हुई। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती  व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन  की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके की गई। छात्राओं ने सभी शिक्षक गण का स्वागत पुष्प और कार्ड देकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सोनाली द्वारा स्वागत गीत गाकर हुई। आदया रघुवंशी ने शिक्षक दिवस मनाए जाने के कारण और उसके महत्व पर अपने विचार रखें। छात्राओं ने शिक्षकों के इस दिन को मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जिसमें सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में बेसिक ब्यूटीशियन कोर्स की डायरेक्टर  आयुषी सिंह व कोर्स कोऑर्डिनेटर व गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ शिखा सिंह को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी व भविष्य में इस तरीके के आयोजन को करने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्वेता और उनके ग्रुप द्वारा एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया और साथ ही शालू और शीतल के नेतृत्व में एक और प्रस्तुति ने सभी शिक्षकों का मन मोह लिया। बेसिक ब्यूटीशियन कोर्स की टीम ने प्राचार्य महोदय को विभाग की ओर से सप्रेम भेंट प्रस्तुत की। डॉ सारिका सिंह, डॉ निरंजन कुमार यादव, डॉ शिव कुमार, डॉ शशिकला, डॉ शिखा सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्राओं को सफल होने व उनके जीवन में गुरु के महत्व को साझा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शामयला व आर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुप्रिया, शीतल, अंशिका, अक्षिता, पल्लवी, गोल्डी, रूद्राणी, आर्या व शमायला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण, ऑफिस स्टाफ और भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।