मुहम्मदाबाद (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत आधी रात को अकटहीया स्थित केनरा बैंक का सायरन बजने लगा। जिसकी आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग परेशान हो गए ।साथ ही पुलिस प्रशासन भी तत्काल मौके पर पहुंच गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना कोतवाली अंतर्गत अकटहिया पर केनरा बैंक की एक शाखा है ।अचानक आधी रात को केनरा बैंक का सायरन बजने लगा। जिसकी आवाज सुनकर पास पड़ोस के नागरिक जग कर वैक की तरफ भागने लगे। इसके साथ ही कोतवाली मुहम्दाबाद से चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह ने बैंक के प्रबंधक को फोन से सूचना दी और केनरा बैंक की शाखा पर पहुंचे और पुलिस बल ने केनरा बैंक को चारों ओर से घेर लिया। चौकी इंचार्ज शहनिंन्दा ने तत्काल केनरा बैंक के मैनेजर के आने पर बैंक का ताला खुलवाया। इसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा बैंक के भीतर गहन जांच की गई ।इसके साथ ही बैंक के बाहर भी गहन जांच की गई। लेकिन कोई घटना नहीं हुई थी। बाद में देखा गया तो पाया गया किसी तकनीकी खराबी के कारण सायरन बजाना शुरू हो गया था। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते सायरन बजना शुरू हुआ था। बैंक कर्मचारियों द्वारा सायरन को बंद करवाया गया। इसके बाद हमराहियों के साथ चौकी प्रभारी ने एक बार पुनः निरीक्षण किया। स्थिति सामान्य होने पर पुलिस बल वापस कोतवाली पहुंची।