अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किया राहत किट वितरण, सरकारी सहायता का दिया आश्वासन

गाजीपुर । जनपद मे बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जनपद के  विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘‘चंचल‘‘ ने आज  विकास खंड करंडा अंतर्गत बाढ़ शरणालय दीनापुर में 85 राहत किट एवं तहसील सैदपुर अन्तर्गत तेतारपुर मे बाढ़ से प्रभावित लोगो मे 370 राहत किट का वितरण किया तथा प्रभावित ग्रामो का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लोगो को सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। इसी क्रम में तहसील मोहम्मदाबाद अन्तर्गत शेरपुर में भॉवरकोल ब्लाक प्रमुख आनन्द राय द्वारा बाढ से प्रभावित लोगो को 300 राहत किट का वितरण किया गया। तहसील जमानियां एवं सेवराई में मेडिकल की टीम द्वारा बाढ प्रभावित लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर तहसील सैदपुर के तेतारपुर में उपजिलाधिकारी सैदपुर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सैदपुर, तहसील सदर के बाढ शरणालय दीनापुर में उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, तहसीलदार सदर, ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, तहसील मोहम्मदाबाद के शेरपुर में उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी, तहसीलदार मोहम्मदाबाद एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।