अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर: चोरी व अवैध हथियार के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर । थाना गहमर पुलिस ने चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी और अवैध असलहे से जुड़े मामलों में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त हैं — सोनू पासवान उर्फ मनोहर, साहिल खान और मनीष पाण्डेय।गिरफ्तारी के दौरान सोनू पासवान के पास से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही चोरी का सामान — इन्वर्टर, बैटरी और ₹1500 नकद भी मिला।अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर थे।