अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर के 4.6 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त में 92 करोड़ मिले

गाजीपुर । जनपद गाजीपुर के 460000.00 (चार लाख साठ हजार) किसानो को प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त के रूप में 92 करोड की धनराशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित हुई हैं। योजना के प्रारम्भ से लेकर अबतक 20 किस्तों के रूप में कुल मिलाकर 1753 करोड जनपद के किसानो को प्राप्त हो चुका है। प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा आज वाराणसी से सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी करने का कार्यकम किसान उत्सव दिवस के रूप जनपद, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें किसानो ने वाराणसी से प्रधानमन्त्री  के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। जनपद स्तरीय कार्यकम कृषि विभाग द्वारा पी०जी० कालेज स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया था जहाँ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप कृषि निदेशक श्री विजय कुमार ने किसानो से अपील कि उनकी सम्मान निधि बिना रोक-टोक उन्हें मिलती रहें इसके लिए आवश्यक है उनकी भूमि का भू-लेख अंकन, जनसुविधा केन्द्र से ई-केवाईसी, बैंक से आधार लिंक बैंक खाता सुनिश्चित यक है की तहसील से होने के साथ-साथ फार्मर रजिस्ट्री भी हो। किसानो को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा  ओमप्रकाश राय ने किसानो से अपील कि वह कल्याणकारी योजनाओ का डायरेक्ट बेनिफिट लेने के लिए अपने बैंक से सम्पर्क कर ई-केवाईसी अवश्य करायें। जिला पंचायत अध्यक्ष  सपना सिंह ने किसानो से आग्रह किया की वे कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का पूरा फायदा तभी उठा सकेगे जबकि योजना की बारीकियो को समझे और सभी औपचारिकता को पूर्ण करा ले। नगरपालिका अध्यक्ष  सरिता अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना से लघु एवं सीमांत किसानो को खरीफ, रबी और जायद के मौसम में बीज, दवा एवं खाद खरीदने में आसानी होती जिसके लिए किसान सरकार के आभारी है। जनपद स्तर के अतिरिक्त सभी विकास खण्डों के परिसर में खण्ड विकास अधिकारियो द्वारा और पंचायत स्तर पर पंचायत सहायको और कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पंचायत भवनो में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराते हुए किसान उत्सव दिवस आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद की 71 साधन सहकारी समितियों और 100 से अधिक कृषि उत्पादन संगठनो द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर कार्यकम आयोजित किये गयें।