
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत
ग्राम सभा बालापुर स्थित अति प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में जीणोद्धार के उपलक्ष्य में आज वृहस्पतिवार को नवचण्डी पाठ का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। यह धार्मिक अनुष्ठान तीन दिनों तक चलकर 2 अगस्त को संपन्न होगा। नवचंडी पाठ के समापन उपरांत, 3 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्रामवासियों व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह आयोजन ग्रामवासियों की सामूहिक सहभागिता और सहयोग से संपन्न हो रहा है।कार्यक्रम में मुख्य जजमान के रूप में सुनील गुप्ता (पुत्र रामायण गुप्ता) एवं धनेश यादव (पुत्र सुदर्शन यादव) ने प्रमुख भूमिका निभाई है।पूरे अनुष्ठान का वैदिक विधि-विधान से संचालन मुख्य पुजारी धनेश कुमार तिवारी (ग्राम व पोस्ट – बालापुर) द्वारा किया जा रहा है।यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र में श्रद्धा, संस्कृति और एकता का प्रतीक बनकर लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक समरसता का संदेश दे रहा है।