गाजीपुर। कर्मनाशा नदी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

गहमर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नदी में नहाने के दौरान शुक्रवार को एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। नदी किनारे उसका शव औंधे मुंह पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भतौरा निवासी 28 वर्षीय अजीत चौधरी पुत्र लल्लन चौधरी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, अजीत चौधरी पेशे से मछुआरा था और प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी मछली पकड़ने के लिए कर्मनाशा नदी के किनारे गया था। आशंका है कि वह नहाने के दौरान गहराई में चला गया और डूब गया। आसपास कोई मौजूद नहीं था, इसलिए घटना का तत्काल पता नहीं चल सका।बाद में जब ग्रामीणों की नजर किनारे पानी में औंधे मुंह पड़े युवक पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया। मौके पर पहुंचे परिजन बदहवास हो गए और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक अजीत की शादी मात्र तीन साल पूर्व हुई थी। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक मासूम बेटी भी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी है।इस हृदयविदारक हादसे से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की मांग की है।