बीआरसी परिसर में पेड़ की डाली गिरने से शिक्षक की मौत, शिक्षा विभाग में शोक की लहर

गाजीपुर। जिले के बिरनो ब्लॉक स्थित बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केंद्र) परिसर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में सहायक अध्यापक हरिकेश यादव की मौत हो गई। वे किसी विभागीय कार्य से बीआरसी आए थे, तभी अचानक एक पेड़ की भारी डाल उनके ऊपर गिर पड़ी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, हरिकेश यादव गजपतपुर स्थित अपने प्राथमिक विद्यालय से किसी शैक्षिक कार्य के सिलसिले में बीआरसी परिसर पहुँचे थे। उसी दौरान परिसर में स्थित एक पुराने पेड़ की भारी डाल टूटकर अचानक उनके ऊपर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरनो पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मूल रूप से बिरनो थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी 40 वर्षीय हरिकेश यादव, बसंतू यादव के सबसे छोटे पुत्र थे। वे अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी संगीता देवी, तीन बेटियाँ, एक बेटा और माता भगवती देवी हैं। उनके दो बड़े भाई गांव में ही रहकर कार्य करते हैं।खंड शिक्षा अधिकारी मिन्हाज आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हरिकेश यादव अपने एक शिक्षक मित्र के साथ बीआरसी परिसर में आए थे। घटना की सूचना जिला प्रशासन सहित संबंधित उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। इस आकस्मिक हादसे से शिक्षा विभाग में शोक की लहर फैल गई है, और सहकर्मियों में गहरा दुख व्याप्त है।