अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

 

गाजीपुर। कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के रजदेपुर स्थित सिंह हॉस्पिटल के सामने मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभिषेक गुप्ता (20) पुत्र संतोष गुप्ता, निवासी भड़सर (जो इन दिनों आदर्श गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था) और किसन प्रजापति (19) पुत्र जयप्रकाश प्रजापति, निवासी आदर्श गांव, के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बक्‍सूपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सिंह हॉस्पिटल के पास पहुंचे, उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल जिला अस्पताल गोराबाजार भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।