गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को इस वर्ष आनलाईन शुल्क जमा करने की सुविधा महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रदान की गई है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में समस्त उत्तीर्ण (पास) छात्र/ छात्राएं स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष सत्र-2022-23 में प्रवेश हेतु कालेज की वेबसाइट- www.pgcghazipur.ac.in पर आनलाईन फार्म भर कर शुल्क जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें। छात्र/छात्राएं आनलाईन भरे गए फार्म व शुल्क की रसीद अपने पास सुरक्षित रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय को उपलब्ध करा सकें। स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण (फेल) छात्र/छात्राएं किसी भी दशा में आगे की कक्षा के लिए शुल्क जमा न करें। यदि अनुत्तीर्ण (फेल) छात्र/छात्राएं आगे की कक्षाओं के लिए शुल्क जमा करते हैं तो शुल्क वापसी की कोई व्यवस्था नहीं है।प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा डिजिटल इण्डिया एवं पूर्ण पारदर्शिता की नीति अपनाते हुए स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण (पास) छात्र/छात्राओं के लिए स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में प्रवेश हेतु आनलाईन फार्म भर कर शुल्क जमा करने की व्यवस्था की गयी है। आनलाईन फार्म भरकर शुल्क छात्र/छात्राएं अभिभावकों के निर्देशन व देख- देख में अपने घर बैठे पूर्ण पारदर्शिता के साथ जमा कर सकते हैं। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने सम्मानित अभिभावकों से अपील की है कि समय रहते अपने पाल्यों का आनलाईन फार्म भरवाकर शुल्क जमा करने में सहयोग करें। प्रवेश के लिए सभी प्रक्रिया आनलाईन है। इसलिए किसी बिचौलिए के चक्कर में न पड़ें।