मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में आज सुबह लगभग 7:20 पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने को वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक तथा उप निरीक्षक दयाराम मौर्य अपने हमराहीओं के साथ क्षेत्र की देखभाल करने हेतु गश्त पर थे। क्षेत्राधिकारी के आदेश के अनुपालन में मुकदमा अपराध संख्या 250 / 2022 धारा 498ए, 304 बी आईपीसी और तीन / चार डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी थी ।अचानक मुखबिर की सूचना मिली की क्षेत्राधिकारी के मुकदमे से संबंधित अभियुक्त गण घर से कहीं भागने की फिराक में है ।मुखबिर खास के इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल थाना क्षेत्र से प्रस्थान कर ग्राम करमचनपुर पहुंची। वहां मुखबिर खास ने अभियुक्तगण की तरफ इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति जो दरवाजे के बाहर खड़े हैं क्षेत्राधिकारी साहब के मुकदमे के वांछित हैं ।इशारा करके मुखबिर पीछे मुड़ गया। पुलिस वाले पैदल चलकर अभियुक्तों के पास पहुंचे और वहां पहुंचकर दबिश देकर एवं घेरा डालकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया ।जब पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो वे अपने आपको करमचंदपुर निवासी उपेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राम जगजीत सिंह उम्र लगभग 65 वर्ष ,संजय सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष बताया। बाकी अभियुक्त गणों के बारे में पूछने पर पकड़े गए अभीयुक्तों ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से शेष लोग कहीं भाग गए हैं। मौके पर ही गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त की मृतिका नेहा सिंह द्वारा जिस दुपट्टे से फांसी लगाया गया था बरामद हुआ। तत्पश्चात मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त के संबंधित अभियुक्त मुहम्मदाबाद कस्बे में मौजूद है और वह कहीं भागने की फिराक में है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी ने अपने हमराहीओं के साथ मुहम्मदाबाद कस्बे में दबिश दी। तथा मुखबिर खास की सूचना पर वह बस स्टैंड मुहम्मदाबाद पहुंचे। जहां मुखबिर ने इशारा करके अभियुक्त को बताया तथा वह पीछे मुड़कर चला गया। पुलिस वाले पैदल चलकर अभियुक्ता के पास पहुंचे और दबिश देकर उसे दबोच लिया ।उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता करमचंद पुर निवासीनि गायत्री पत्नी उपेंद्र सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष बताया। महिला को उसके अपराध से अवगत कराते हुए लगभग 9:55 पर सुबह गिरफ्तारी बता कर हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 250 / 2022 धारा 498ए 304बी आईपीसी 3/4 डीपी एक्ट दिनांक 26 अक्टूबर 2022 पंजीकृत है। पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक दयाराम मौर्य ,कांस्टेबल सुनील कुमार ,महिला कांस्टेबल सतरूपा यादव उपस्थित थे। बताते चलें की 2 दिन पहले विवाहिता नेहा सिंह की हत्या का तहरीर उसके पिता दयाशंकर सिंह ने कोतवाली मुहम्मदाबाद में दिया था।