अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। फर्जी अधिकारी बन कर फोन करने वाले के खिलाफ केस दर्ज

गाजीपुर । फर्जी अधिकारी बन कर फोन करने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।गाजीपुर जिला पंचायत परिषद के अपर मुख्य अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित निषाद नामक व्यक्ति ने खुद को वित्त मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी बता कर डीएम कार्यालय में फोन किया,और कहा कि जिला पंचायत परिषद को संदेश दिया जाए कि वो उससे बात कर लें।सन्देश मिलने के बाद जब जिला पंचायत परिषद के एएमए ने फोन किया तो आरोपी ने खुद को वित्त मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी अंकित निषाद बताते हुए एएमए और जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पीएमओ में शिकायत मिलने की बात कही।आरोपी ने शिकायत मैनेज करने के लिए रिश्वत भी मांगी।जिसके बाद शक होने पर एएमए ने एसपी से मामले की शिकायत की।एएमए की शिकायत पर पुलिस ने फोन करने वाले पर केस दर्ज किया है।आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में बीएनएस की धारा 319 (2),318 (4) के तहत केस दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।