अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
सृष्टि ब्यूटी पार्लर का हुआ शुभारंभ
गाजीपुर । गाजीपुर के सैनिक चौराहे भुतहियाटाड़ में सृष्टि ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ किया गया।सृष्टि ब्यूटी पार्लर एन्ड ब्यूटी मेकओवर में अनुभवी ब्यूटीशियंस द्वारा मेकअप की व्यवस्था काफी किफायती दरों पर की गई है।इस ब्यूटी सैलून में कई रेंजों में ब्राइडल मेकअप की सुविधा उपलब्ध है।सृष्टि ब्यूटी पार्लर की प्रोपराइटर सरिता गुप्ता को मेकओवर फील्ड में 10 वर्षों से ज्यादा का अनुभव हासिल है।पार्लर में स्किन और हेयर ट्रीटमेंट की खास व्यवस्था की गई है।सैलून में हर्बल प्रोडक्ट के जरिये मेकअप की सुविधा के साथ साथ मेकअप कोर्स के प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।सृष्टि ब्यूटी पार्लर अपने ग्राहकों को एक माह तक सभी सर्विस पर 50 फीसदी डिस्काउंट भी दे रहा है।