अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। मैजिक ड्राइवर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

गाजीपुर । एक मैजिक गाड़ी के ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक ड्राइवर के परिजनों ने पुलिस पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।मामला रामपुर माझा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का है।जहाँ रहने वाले मैजिक ड्राइवर राकेश गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि पिछले 30 जनवरी को मृतक की गाड़ी से एक एक्सीडेंट हुआ था।जिसमे गांव का एक बाइक सवार नाबालिग लड़का घायल हो गया।इस मामले में मृतक ने घायल लड़के के परिजनों को आर्थिक मुआवजा भी दिया।बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने पीड़ित के केस दर्ज न कराने के बावजूद मृतक की गाड़ी थाने में बंद कर दी थी।आरोप है कि स्थानीय पुलिस मृतक को डरा धमका कर पैसे मांग रही थी।परिजनों का आरोप है,कि इसी मानसिक उत्पीड़न के चलते मैजिक ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया।जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर थाने के सामने प्रदर्शन किया।इस दौरान मौके पर पहुंचे एएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया।