
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में टी बी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में 100 डेज कैंपेन तथा क्षय रोग की सभी ब्लॉकों का प्रगति रिपोर्ट का समीक्षा किया गया। जखनियां, सुभाखरपुर, सैदपुर को टी बी इंडिकेटर में सुधार करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया, यदि सुधार नहीं होता है तो जखनिया एवं सैदपुर के एस टी एस का सेवा समाप्ति कि कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। 100 डेज कैम्पेनिंग अब 15 जनपद के अलावा सभी जनपद में शुरू करने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव द्वारा दिनांक 25.12.2024 को पत्र जारी करके निर्देश दिया गया है की अब सभी जनपद अपने-अपने जनपद में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को चलाया जाना है।
जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल मोबाइल वैन का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि सभी गांव में घूम-घूम कर बलगम परीक्षण एवं अन्य सभी जांचों को करना सुनिश्चित करें। ताकि टीवी के मरीज को खोजा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि चिन्हित सभी टीवी के मरीजों को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं को शत-प्रतिशत दिया जाना स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त सामुदायिक केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/अधीक्षक एवं क्षयरोग रोग विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी तथा सभी ब्लॉक के बी पी एम, बी सी पी एम, एवं समस्त समस्त एम ओ वाई सी उपस्थित थे।