अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर ।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में  अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘श्रीअटल बिहारी वाजपेई एवं सुशासन’ विषय पर महाविद्यालय की स्नातक- स्नातकोत्तर की छात्राओं ने अपने विचार रखे। खुशी सिंह ,आयुषी यादव ,ब्यूटी यादव,अंजली कुमारी,संध्या राजभर, निक्की कुमारी,साक्षी सिंह,बबली कुमारी,पायल, प्रज्ञा वर्मा, शांति सोनी, राजश्री मोदनवाल, सहित लगभग दो दर्जन छात्राओं ने ‘अटल बिहारी वाजपेई एवं सुशासन’ विषय पर अपने विचारों को मंच से अभिव्यक्ति दी। निर्णायक मंडल द्वारा छात्राओं के भाषण का ‘कथ्य’ ‘प्रस्तुति’ एवं ‘प्रभाव’के आधार पर मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शशिकला जायसवाल ने किया। डॉ. शिव कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग एवं मीडिया प्रभारी) डॉ. संगीता (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग) ने छात्राओं को उनके अभिव्यक्ति कौशल के लिए बधाई दी तथा आगे की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु आवश्यक टिप्स प्रदान किए। भाषण प्रतियोगिता में कुमारी संध्या राजभर एम.ए.तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर रही, जबकि अंजली वर्मा एम.ए. प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर एवं ब्यूटी यादव बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने तीनों छात्राओं को आशीर्वचन सहित शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।