अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

नगर पालिका प्रशासन और पुलिस की टीम से अतिक्रमणकारियों की झड़प

गाजीपुर । नगर पालिका प्रशासन और पुलिस की टीम से अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हुई है।गाजीपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और नगर पालिका टीम से महिलाओं ने जमकर हाथापाई की।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्रनगर कालोनी के मल्लाह बस्ती का है।जहां नगर पालिका के पार्क पर कुछ लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है।जबकि पार्क में जल निगम का पम्प हाउस है बनना है।ऐसे में नगर पालिका प्रशासन,राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पार्क में किये गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंची तो अवैध कब्जेदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया।इतना ही नही अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद महिलाओं ने विरोध करते हुए जमकर बवाल काटा।महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ हाथापाई भी की।फिलहाल पुलिस टीम ने बल प्रयोग के जरिये अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है।