अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
मुहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतापुर खास ग्राम सभा में रविवार को एक बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि भारत सरकार द्वारा हर घर तक पानी पहुंचाने का काम शोपीस बनकर रह गया है। सुरतापुर खास गांव में कुछ ही लोगों को पानी मिल रहा है बाकी लोग पानी से वंचित हो रहे है। पानी की रफ्तार बहुत धीमी होने के कारण लोगों के यहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीण सुखराम सिंह यादव ने बताया कि पाइप कई जगह से फटी है और लीकेज कर रही है। कई जगह पाइप लगी भी नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में जब जल निगम विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।