गाजीपुर : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत एक लघु संगोष्ठी एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर चार्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीडी कॉलेज जौनपुर के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉo नरेंद्र कुमार राय एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉo सविता भारद्वाज ने मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा निर्मित चार्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता का गहन अवलोकन किया एवं उनके उत्साह एवं भागीदारी की प्रशंसा की। मनोविज्ञान परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पूरी दुनिया में सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाए रखने के लिए सरकार और समाज को प्रत्येक स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। आज विश्व कोविड-19 शारीरिक स्वास्थ्य से कहीं अधिक मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है। मानसिक समस्याओं से ग्रस्त आधे से अधिक लोग अपना इलाज नहीं कराते हैं तथा मानसिक समस्या आत्महत्या का तीसरा कारण है। राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सुविधा एक समान रूप में उपलब्ध नहीं हो पाती है।
इस अवसर पर छात्राओं ने शब्द और रंग के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विविध पहलुओं को उजागर किया। छात्राओं ने सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों एवं क्रियाओं, तथा मनोरोगों से जुड़े विभिन्न कारकों, आत्महत्या, हिंसा, पारिवारिक- व्यक्तिगत समस्याओं, सामाजिक भेदभाव, सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य, स्वस्थ मस्तिष्क-स्वस्थ व्यक्तित्व आदि विषयों पर आकर्षक चार्ट एवं पोस्टर बनाएं। चार्ट प्रतियोगिता में मनीषा कुशवाहा प्रथम, दीक्षा सिंह द्वितीय एवं जान्हवी वर्मा तृतीय स्थान पर रही जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में सैयद बुशरा अली प्रथम, मालती यादव द्वितीय तथा सलोनी गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। डॉ अनिता कुमारी, डॉ सुमन यादव, डॉ शिखा सिंह ने चार्ट-पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक के दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं आभार ज्ञापन मनोविज्ञान प्रभारी डॉ शिवकुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोविज्ञान परिषद की अरीबा अंसारी, रोशनी, अंजलि चौरसिया, नीतू मोदनवाल, मुस्कान खान आदि की सक्रिय भूमिका रही।