गाज़ीपुर (मुहम्मदाबाद )यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में माता महाकाली मंदिर के वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर एक दिवसीय पंचकुंड गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें रविंद्र कुमार शास्त्री ने विधि विधान से गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम करवाया ।वही समाज सेविका मीरा राय ने गायत्री महायज्ञ का दीप प्रज्वलित कर पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया समाज सेविका मीरा राय ने 201 गरीब और सहायक वृद्धि व विकलांग लोगों को कंबल वितरण किया। इस मौके पर उपस्थित विनोद मद्धेशिया, सदानंद गुप्ता, वीरेंद्र शास्त्री, हरि नारायण सिंह यादव ,रामाज्ञा रामविलास प्रजापति, हरिनारायण श्रीवास्तव, निर्मला गुप्ता, श्री वल्लभ दास अग्रवाल आदि उपस्थित थे। अंत में महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश स्वरूप मुकेश ने सबका आभार व्यक्त किया।