गाजीपुर। नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी में आज वृहस्पतिवार को को बाल -मेला का आयोजन किया गया। क्रिएटिव विज़न सोसाइटी द्वारा संचालित एकेडमी के प्रांगण में विभिन्न कक्षाओं के छात्र -छात्राओं ने आकर्षक स्टाल लगाए जिसमें छोले-समोसे, इडली, मंचूरियन, गोलगप्पे, केक, पेस्ट्री, रसगुल्ले आदि खाने पीने का सामान बेचे।
इसके अलावा विज्ञान प्रदर्शनी प्रस्तुत कर रहे बच्चों में प्रमुख रूप से वेदांत मिश्रा,आयुष दूबे,ऋषभ सिंह,मानस सिंह ने सभी छात्र छात्राओं के साथ -साथ अभिभावकों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।आरम्भ में एकेडमी के सचिव प्रो.अमर नाथ राय ने टोकन प्राप्त कर बाल-मेले का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बच्चे तथा अभिभावकों ने टोकन प्राप्त कर विभिन्न स्टालों से खाने-पीने का सामान खरीदकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।रंग-बिरंगे परिधानों में एकेडमी के छात्र -छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें भान्वी श्रीवास्तव, आदित्य यादव , तृषा सिंह, श्रेया कश्यप, वान्या विश्वास, सिद्धी पांडेय, माही और रक्षिका धीर प्रमुख थे।बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।इस अवसर पर एकेडमी की प्रमुख  किरन बाला राय ,प्रधानाचार्या  विभा राय, सुनीता मिश्रा,सारिका राय,कनक राय, अनामिका श्रीवास्तव, श्रीराम तिवारी,जकाउद्दीन खान आदि के साथ ही अनेक अभिभावक भी उपस्थित थे।