भाँवरकोल (गाजीपुर )भाँवरकोल विद्यालय के प्रांगण में न्याय पंचायत सुखडेहरा एवं जसदेवपुर द्वारा सामूहिक रूप से न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलेन्द्र कुमार चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि सुखडेहरा के प्रधान लाल बहादुर कनौजिया द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की गई। कम्पोजिट विद्यालय भाँवरकोल की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना तथा बच्चों द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। दोनों न्याय पंचायत के बच्चों द्वारा कबड्डी, खो- खो, लम्बी दौड़ आदि खेलों को खेला गया जिसमें प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में सुखडेहरा प्रथम तथा तराँव द्वितीय की टीम द्वितीय तथा उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में किशुनपुरा की टीम प्रथम तथा भाँवरकोल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 50 मीटर लम्बी दौड़ में प्राथमिक स्तर में सागर तराव से प्रथम, अभिमन्यु भाँवरकोल से द्वितीय, बालिका वर्ग में संध्या भाँवरकोल से प्रथम तथा कल्याणी भाँवरकोल से द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग में अश्वनी सुखडेहरा तथा हरिओम द्वितीय स्थान पर रहे।ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विन्देश प्रजापति, संजय कुमार राय तथा अनुदेशक राकेश गौड़ द्वारा इस खेल प्रतियोगिता में भरपूर सहयोग किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद की अति आवश्यकता होती है क्योंकि इससे बच्चों का शारीरिक मानसिक तथा बौद्धिक हर तरह का विकास होता है। अन्त में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा समस्त बच्चों को भोजन कराया गया।इस अवसर पर नोडल शिक्षण संकुल तुलसी प्रसाद धुसिया, शशिभूषण श्रीवास्तव के साथ रमाशंकर सिंह यादव, सलाहुद्दीन शाह, मिथिलेश राय, राजेश यादव, सैफुद्दीन, त्रिपुरारी, सूरज, धर्मेंद्र, राकेश यादव, चंदन, चंद्रप्रकाश, सिद्धार्थ, विपुल राय, अनुज, विजय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मु. आलिम हुसैन द्वारा किया गया।