गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन मे  आज दिनांक18.09.2022 को बड़सरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर के के 05 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध रुप से बछड़ा काटने का उपकरण  व बछड़े का मीट 20 किलो के साथ मौके पर ग्राम बड़सरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर में सुबह 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों का विवरण 1. शहनवाज कुरैशी पुत्र शाहिद निवासी अंसारी मोहल्ला कस्बा व थाना जमानिया जनपद गाजीपुर 2. मोहम्मद एजाज पुत्र जहूर अहमद 3. तुफैल अहम पुत्र स्व0 अलाउद्दीन 4. मो0 कादिर पुत्र स्व0 मो0 रिजवान 5. मो0 शोहराब पुत्र अजमुल्लाह नि0गण ग्राम बडसरा थाना- करण्डा जनपद गाजीपुर । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 178/22 धारा 429 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम,मु0अ0सं0 179/22 धारा 4/25 आर्म एक्ट पंजीकृत किया गया

*.गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. शहनवाज कुरैशी पुत्र शाहिद निवासी अंसारी मोहल्ला कस्बा व थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
2. मोहम्मद एजाज पुत्र जहूर अहमद नि0 ग्राम बडसरा थाना- करण्डा जनपद गाजीपुर
3. तुफैल अहम पुत्र स्व0 अलाउद्दीन नि0 ग्राम बडसरा थाना- करण्डा जनपद गाजीपुर
4. मो0 कादिर पुत्र स्व0 मो0 रिजवान नि0 ग्राम बडसरा थाना- करण्डा जनपद गाजीपुर
5. मो0 शोहराब पुत्र अजमुल्लाह नि0 ग्राम बडसरा थाना- करण्डा जनपद गाजीपुर
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 178/22 धारा 429 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना करण्डा जनपद गाजीपुर

*अपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 179/22 धारा 4/25 आर्म एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
*कुल बरामदः-* 20 किलो मांस, एक अदद कुल्हाड़ी, चाकू दो अदद, लकड़ी का ठीहा, लोहे का तराजा दो अदद, 1 kg का बाट- दो अदद, 200 gm का बाट एक अदद

*गिरफ्तार करने वाला टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री सम्पूर्णानंद राय
2.वरिष्ठ उ0नि0 राजेश बहादुर सिंह
3.उ0नि0 सुनील कुमार शुक्ला
4.का0 सोनू सरोज
5.का0 राजकुमार भारतीया
6.कां0 अभिनव यादव
7.कां0 मंयक कुमार सिंह
8.कां0 दिलीप कुमार यादव
9.कां0 रवि प्रकाश
10.कां0 राकेश राव