गाजीपुर।गाजीपुर के सौरम गांव मे नाली के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की स्थलीय जांच की गयी।स्थलीय जांच मे नाली निर्माण के कार्य मे गड़बड़ी नही मिली है।बताया जा रहा है कि सौरम ग्राम सभा मे जल निकासी के लिये नाली का निर्माण हो रहा है।नाली निर्माण मे गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये शिकायत की गयी थी।जिस पर मामले की स्थलीय जांच का आदेश दिया गया।जांच टीम ने मामले की जांच की तो पाया गया कि नाली निर्माण के दौरान मूसलाधार बारिश हुई थी।जिसके चलते नाली का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया था।जबकि बाकी नाली निर्माण और उसकी गुणवत्ता दुरुस्त पायी गयी।नाली के टूटे हुये हिस्से के मरम्मत की बात कही गयी है।