भाँवरकोल (गाजीपुर )- तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय भाँवरकोल, गाजीपुर में आज संपन्न हुआ। ब्लॉक स्काउट अध्यापक अंबिका राम, स्काउट मास्टर राकेश कुमार तथा गाइड कैप्टन प्रियंका यादव के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय की समस्त बालिकाओं को 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, नियम, गाँठ- फाँस बन्धन, प्राथमिक सहायता, विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर बिना बर्तन के भोजन बनाना एवं तम्बू निर्माण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर का समापन दीक्षा संस्कार के उपरान्त हुआ। समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलेन्द्र कुमार चौधरी ने बच्चियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट- गाइड के अन्तर्गत बताई गई कलाओं,गतिविधियों एवं तरीकों को अपने व्यवहारिक जीवन में उपयोग का एक आदर्श एवं स्वावलम्बी नागरिक बनने का प्रयत्न करें। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर बच्चियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।