गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में गांधी एवं शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वोदय नीति के तहत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण सर्वप्रथम कालेज के सफाई कर्मी मनोज रावत जी तत्पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी एवं महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कल्चरल क्लब के सदस्यों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों का सुमधुर गायन किया गया जिसे डा शशिकला जायसवाल एवं डॉ शिखा सिंह ने तैयार किया था।इस अवसर पर डा शिल्पी राय ने गांधी के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि गांधी उद्यम के साथ तकनीक को महत्व देते थे। गांधी के भारत बोध पर डा विकास सिंह ने बहुत सुचिंतित व्याख्यान दिया। गांधी के जीवन प्रसंग और उनकी हत्या तक की घटना में निहित मूल्यबोध को रेखांकित किया। आपके अनुसार जब तक दुनिया में भय, भूख, धर्मांधता, असमानता बनी रहेगी, गांधी याद आते रहेंगे। डा अमित यादव ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत की साम्राज्यवादी शक्ति के सामने सत्य और अहिंसा जैसे मूल्य के साथ गांधी खड़े थे। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने कहा कि महापुरुषों की जयंती हमे अपने मूल्यों को आत्मसात करने की सीख देती है। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन समारोहक डा निरंजन कुमार यादव ने किया। डा दिवाकर मिश्र ने वाद्य यंत्रों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में रासेयो स्वयंसेवियों एवं प्रज्ञा रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ की विजेता छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद, डॉ अकबर ए आज़म, डॉ शंभू शरण प्रसाद, मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ संगीता, डॉ सारिका सिंह आदि प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।