गाजीपुर । नाले पर किये गये अतिक्रमण पर नगरपालिका का बुलडोजर चलेगा।नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियो को 24 घण्टे में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है।अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका बुलडोजर चला कर अतिक्रमण ध्वस्त करेगा।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के झंडातर मुहल्ले में नाले पर अतिक्रमण का है।नगर पालिका के नाले पर अतिक्रमण के चलते पूरे इलाके मे गंदे पानी का जमाव होता है।नाले पर अतिक्रमण कर 6 लोगों ने मकान बना रखे है।नाले पर अतिक्रमण हटाने के लिये नगरपालिका पहले भी नोटिस जारी कर चुकी है।लेकिन अतिक्रमणकारियो के अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका ने 24 घन्टे का अल्टीमेटम देते हुये नोटिस जारी की,और इलाके मे अतिक्रमण हटाने की मुनादी करायी।