गाजीपुर। रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा मिलने के मामले मे पुलिस ने मामले मे केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।पुलिस ने रेलवे के जेई की तहरीर पर सदर कोतवाली मे केस दर्ज किया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस गाजीपुर घाट स्टेशन से गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के लिए आ रही थी कि आज सुबह जमानिया रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा मिला था।रेलवे ट्रैक पर पड़े टुकड़े के चलते दरभंगा से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस प्रभावित हुई थी।बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा ट्रेन के इंजन मे फंस गया था।जिसके चलते ट्रेन को कुछ देर रोकना पड़ा।फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।कुछ दिन पहले भी गाजीपुर मे रेलवे ट्रैक पर पटरियों पर 3 मीटर तक गिट्टियां रखी मिली थी।रेलवे पटरी पर गिट्टियां रखने के आरोप मे पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार भी किया था।