गाजीपुर( मुहम्मदाबाद) आजाद वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में रविवार को गौसपुर में एक दशक से चले आ रहे दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रदेश के बड़े-बड़े पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विशिष्ट सम्मानित जनों ने पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कभी भारतीय खेल में सबसे लोकप्रिय खेल रही कुश्ती कालांतर में विलुप्त के कगार पर है। बीच-बीच में पहलवानों की पटखनी के समय तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल और अधिक उत्साह हो जा रहा था। कार्यक्रम का संचालन राम सिंह ने किया। इस अवसर पर अनुराग , सत्येंद्र बहादुर सिंह, कैलाश यादव ,एवं मुन्ना यादव आदि उपस्थित रहे।