अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

युवक का शव पेड़ से लटकता मिला

सेवराई (गाजीपुर) घर से दो दिन पूर्व निकले एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर वीरवर राय पोखरा के पास स्थित बागीचा में आम के पेड़ की डाली से रस्सी के सहारे गांव के दलित बस्ती निवासी अक्षय लाल राम (40) का शव मिला।यह खबर कुछ ही देर में चारों तरफ फैल गई। परिवार के साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों से घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद लोगों की मदद से शव नीचे उतरवाया। मृतक के पुत्र अभिषेक राम ने घटना की तहरीर दी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मृतक अक्षय लाल बीते दो दिन पूर्व पारिवारिक कलह को लेकर घर में हुए विवाद के बाद से निकल गए थे। हम लोगों इधर-उधर उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला और आज सुबह बागीचा में आम के पेड़ की डाली से फंदा में लटकता उनका शव मिला। मृतक की पत्नी मीरा देवी व बच्चे का रो-रोकर बेहाल थे। इस संबंध में गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।